Hindustan2019-11-12 22:03:01
शृंग्वेरपुरधाम मेला से फेरी कर लौट रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। इससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी होने पर पहुंची लालगोपालगंज पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल बुजुर्ग को कौड़िहार सीएचसी भेज दिया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के पाठक का पूरा अंधियारी गांव निवासी चन्दूलाल धूरिया (58) साइकिल पर रखकर लइया कुरमुरा की फेरी कर अपना पेट पालता है। मंगलवार को वह शृंग्वेरपुर धाम स्थित लगे मेला में फेरी करने गया था। दोपहर करीब दो बजे वह मेला से लौट रहा था। अंधियारी गांव के आगे लखनऊ-प्रयागराजनेश्नल हाईवे पर टोलप्लाजा के पास पहुंचा और सड़क पार कर रहा था। तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी लालगोपालगंज अमरनाथ सिंह हमराहियों के साथ पहुंच गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल वृद्ध को सीएचसी कौड़िहार भेज दिया। सीएचसी से बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि वृद्ध घर में अकेला रहता है, एक वर्ष पूर्व आनापुर में सड़क हादसे में उसकी पत्नी की जान जा चुकी है
Comments
Post a Comment