मुंबई: मुंबई हमले पर बनी हॉलीवुड फिल्म 'होटल मुम्बई' देश में 29 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर एक शेफ़ हेमंत ओबेरॉय के किरदार में नज़र आयेंगे. बता दें कि हमले के बाद हेमंत ओबेरॉय ने अपनी बहादुरी, हौसले और सूझबूस से ताज महल होटल में फंसे सैकड़ों मेहमानों और स्टाफ की जान बचायी थी.
फिल्म में हेमंत ओबेरॉय के किरदार के बारे में अनुपम खेर ने एबीपी न्यूज़ के साथ विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म में यह दिखाया गया है कि हमले के बाद हेमंत ने कैसे सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने कहा हेमंत ओबेरॉय के पास होटल से भागने के कई मौके थे लेकिन वह अपने गेस्ट और स्टाफ को बचाने के लिए होटल में रुका हुआ था.
अनुपम खेर ने हेमंत ओबेरॉय के हिम्मत और जांबाजी की खूब तारीफ की. बता दें कि इस फिल्म में 'स्लमडॉग मिलेनियर' के एक्टर देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनादी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन एंथोनी मारस ने किया है. फिल्म में 26/11 के आतंकी हमले की दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई जाएगी.
Comments
Post a Comment