फिल्म 'तेजाब' का 'यह' गाना whatsapp स्टेट्स डालकर, युवक ने की आत्महत्या

नाशिक : समाचार ऑनलाइन – नासिक शहर के पंचवटी-मसरूल गांव के राजवाड़ा में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम सनी गौतम पगारे है. मिली जानकारी के अनुसार सनी ने फिल्म तेजाब के गाने ' सो गया ये जहां, सो गया आसमा' पर एक वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला था. इसके बाद शुक्रवार की आधी रात को उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मसरुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.


सन्नी गौतम पगारे अपने माता-पिता के साथ मसरूल के राजवाडा में रहते थे.सनी के पिता एकलहरे में थर्मल पावर प्लांट के लिए काम करते हैं.उनकी जगह पर सनी की नौकरी लगने वाली थी.सनी ने बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी.


सनी के स्टेट्स को देख कर उसके दोस्तों को शक हुआ और उन्होंने उसे फोन करने और पूछने की कोशिश की.लेकिन उसने किसी का भी फोन नहीं रिसीव नहीं किया.गुरुवार रात 1:30 बजे सनी घर आया था.हालांकि, शुक्रवार की सुबह, लगभग 7 बजे, जब माँ सनी को उठाने गई, तो वह साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला.


Comments