प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा दिग्विजय सिंह 17 नवम्बर को संयुक्त रूप से जिले के प्रवास के दौरान कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होंगे।
प्रदेश के कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा राज्यसभा सदस्य सांसद श्री दिग्विजय सिंह 17 नवम्बर को संयुक्त रूप से जिले के प्रवास के दौरान कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार 17 नवम्बर की प्रातः दस बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे हलाली डेम जिला विदिशा आगमन एवं गौ-शाला का निरीक्षण तदोपरांत हलाली डेम से प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे गुलाबगंज आगमन और यहां नवीन विकास कार्यो का लोकार्पण तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गंजबासौदा में नई गल्लामंडी के पास श्री गोपाल कृष्ण गौशाला भूमिपूजन कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा, प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव, सांसद श्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर तीन बजे गंजबासौदा से बांया सांची भोपाल के लिए प्रभारी मंत्री रवाना होंगे।
Comments
Post a Comment