प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए 15 नवम्बर से 31 मार्च 2020 तक प्रचार-प्रसार का विशेष अभियान संचालित ।


  प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए 15 नवम्बर से 31 मार्च 2020 तक प्रचार-प्रसार का विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत शासकीय कला पथक दलों के माध्यम से नशामुक्ति के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जायेगा। प्रत्येक संभाग के लिए दो कला पथक दल का गठन किया गया है। कला पथक दलों के माध्यम से नशामुक्ति, शासकीय योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा। 
        संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा मोतीमहल ग्वालियर में प्रात: 11 बजे प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह वाहन कला पथक दल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश देंगे और शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जायेगी।  
        ग्वालियर संभाग के लिए जिन कला पथक दलों के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसमें प्रमुख कलाकर श्री राजकुमार आर्य, श्री भगवानदास कुशवाह, श्री बृजकिशोर भार्गव, श्री अजमेर सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री मुरारी लाल शामिल हैं। इनका दल ग्वालियर और दतिया जिले में अभियान के दौरान प्रचार-प्रसार का कार्य करेगा। इसके साथ ही द्वितीय दल में प्रमुख कलाकार श्री जाकिर हुसैन, श्री नरेश कुमार पोसिया, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री मुन्नालाल, श्रीमती शीला आर्य और श्री राजेश बांदिल शामिल हैं। यह दल शिवपुरी, अशोकनगर और गुना जिले में अभियान के दौरान प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। 


 


Comments