प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ''सबके लिए आवास-2022'' अंतर्गत ऐसे कमजोर आय वर्ग के हितग्राही जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम एवं स्वयं के नाम से भारतवर्ष में कहीं भी आवास न हो। योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका परिषद की प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा, कम्युनिटी हॉल, गांधी पार्क शिवपुरी से आवेदन प्राप्त कर सकते है। आवेदन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक 10 दिसम्बर 2019 तक प्रदान किए जाएगें।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत आवेदन करने वाले हितग्राही को अपने आवेदन फार्म के साथ पति एवं पत्नि के आधारकार्ड स्थानीय पते के साथ छायाप्रति, राशन कार्ड एवं समग्र आईडी अथवा बीपीएल कार्ड की छायाप्रति, तीन लाख से कम आय का प्रमाण-पत्र, भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेज (रजिस्ट्री अथवा पट्टा) फार्म 29 स्थल फोटो सहित, आवेदक के दो पासपोर्ट साईज फोटो, एक फोटो भूमि अथवा भूखण्ड का (आवेदक के साथ) या कच्चे मकान का (4"X6"), भारतवर्ष में कहीं भवन न होने का शपथ-पत्र नोटरी, आवेदक का मोबाइल नम्बर, आवेदक द्वारा इससे पूर्व भी आवेदन किया हो तो उसकी जानकारी अनिर्वाय रूप से देनी होगी।
Comments
Post a Comment