प्रमुख सचिव ने पकड़ा फर्जी डॉक्टर; बोला- बायोलॉजी से बीए सेकंड ईयर फेल हूं, 12 साल से चला रहा हूं क्लीनिक
ग्वालियर | शहर में अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर रहे स्वयंभू डॉक्टरों को जिला प्रशासन खोज नहीं पा रहा है। लेकिन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव (पीएस) संजय दुबे ने सोमवार को एक ऐसे ही फर्जी डॉक्टर को पकड़ा। यह पिछले 12 साल से शहर में अवैध क्लीनिक खोलकर मरीजों का बेखौफ इलाज कर रहा था। रविंद्र विश्वास नामक यह फर्जी डॉक्टर बीए सेकंड ईयर फेल है। उसके पास न तो किसी पैथी में इलाज करने की डिग्री है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
डाेर टू डाेर कचरा संग्रहण का जायजा लेने निकले पीएस संजय दुबे और कलेक्टर अनुराग चाैधरी मेजर कॉलोनी में एक क्लीनिक काे देखकर रुक गए। शक हाेने पर पीएस क्लीनिक के अंदर चले गए। वहां रविंद्र की 12 साल की बेटी एक मरीज का ब्लडप्रेशर नाप रही थी।
पीएस ने रविंद्र विश्वास से पूछा- काहे के डॉक्टर हो? जवाब मिला-आयुर्वेद का। हजीरा थाने में नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने रविंद्र विश्वास से पूछा कितना पढ़े लिखे हो? रविंद्र ने कहा-बीए सेकंड ईयर फेल हूं। बीए किस विषय में हाे पूछने पर रविंद्र बोला- बायोलॉजी में। 12 साल से फोड़े-फुंसी का इलाज कर रहा हूं। पहले मैं कोलकाता में एक डॉक्टर के यहां काम करता था। फिर यहां आकर क्लीनिक खोल ली।
Comments
Post a Comment