प्रतियोगिता का समापन 30 को

जिला खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी ने जानकारी देते हुये कहा गुरूनानक देवजी जिला स्तरीय प्रांतीय ओलपिंक खेल 2019-20 का समापन 30 नवम्बर शनिवार को शाम 04 बजे एसपीएम नगर शनि मंदिर के पास मिनी स्टेडियम मे किया जायेगा।
       उन्होने कहा कार्यक्रम मे सम्मानीय मीडियाजनों और खेलप्रेमियो तथा गणमान्य नागरिकों से उनकी  गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया है।


Comments