राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत (हमारा नारा ,भाईचारा)द्वारा इज़ितमा में आए सभी हज़रात का इस्तक़बाल करते हुए
राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत (हमारा नारा ,भाईचारा)द्वारा इज़ितमा में आए सभी हजरत का इस्तकबाल करते हुए और खिदमतगार की खिदमत करते हुए , मुस्लिम नौजवान लड़के जो ट्रैफिक संभालने में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की सहायता कर रहे हैं ,24 घंटे उनका और पुलिस ,ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया ।
उन्हें लड्डू और फलों ओर समोसे से उनका स्वागत किया उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
लाखों के भीड़ को शालीनता से को संभालना वाकई प्रशंसनीय कार्य।🌹🙌🌹
राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत ,इस्तेमा में हमारे भाई आरिफ अकील मंत्री महोदय , और हमारे भाई आरिफ मसूद विधायक महोदय ,प्रशासन ,पुलिस ,स्वास्थ्य ,रेलवे नगर निगम विद्युत विभाग, सब का आभार व्यक्त करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं 🌹🙌🌹
Comments
Post a Comment