राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन, अंजुमन अमन दोस्त इंसान दोस्त, की मासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नूरुल हसन बेग ने समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
नूरुल हसन बैग ने कहा मेरे मुल्क के मालिकों, मेरे वालिद आरिफ बेग साहब कहां करते थे। देश की जनता और अवाम इस मुल्क के मालिक हैं। और इस बार मेरे मुल्क के मालिकों ने भाईचारे की जो मिसाल पेश की है वह सराहनीय है। पूरे देशवासियों ने एकता की एक मिसाल पेश की है जिसे पूरी दुनिया ने देखा। हम देख रहे हैं कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी की खातिर जो बरसों से साथ थे। अब लड़ रहे हैं। और जिनमें आपस में मतभेद था।वो एक हो रहे हैं सत्ता पाने के लिए।
हमारा नारा भाईचारा, मिशन निरंतर 1972 से मेरे मेरे वालिद साहब और मैं और हमारी पूरी टीम भाईचारे के प्रयास कर रही है। और अब लगता है कि हम अपने मिशन में सफल हो रहे हैं। हम सबका मालिक एक है हम सबके बाबा एक हैं हम सब की माटी एक है हम सब एक हैं और हम को आपस में कोई अब नहीं लड़ा सकता है। हमें तालीम यानी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है हमें अपने बच्चों को पढ़ाना है और एक जागरूक नागरिक बनाना है। हमें हमारे बच्चों को अच्छे संस्कार देने हैं।
यह बैठक दिल्ली के अंदर महीने के पहले रविवार में निरंतर होती आ रही है। और भोपाल में तीसरे रविवार को निरंतर होती आ रही है। इस बैठक में सभी भाइयों का हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबका स्वागत है। हमारे मंच के माध्यम से हम लोगों को जागरुक करते हैं। शाहनवाज हुसैन जैसे लीडर भी हमारे मंच से ही निकले हैं।
राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन, अंजुमन अमन दोस्त इंसान दोस्त, की मीटिंग सुप्रीम कोर्ट के वकील श्री अब्दुल करीम अंसारी के निवास पर हुई। श्री नूरुल हसन बैंग ने अब्दुल करीम अंसारी साहब को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस मासिक बैठक में अंतर्राष्ट्रीय शायर ताज, उद्दीन ताज,और जावेद बेग साहब , पाशा परवेज,और जाहिद मंसूरी साहब ,शारिक सर संपादक आवाम का ख़त इरफ़ान अली, इमरान खान, ज़मा खान साहब, बदरून्नीसा आपा, राणा आपा, रतन पहलवान, अयान भाई, जुबेर फारुकी, बॉर्बी गायक, राम लालवानी ,और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment