रायसेन नगर में पांच सड़क मार्गो के निर्माण कार्य

रायसेन नगर में पांच सड़क मार्गो के निर्माण कार्य का नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन ने भूमिपूजन किया। रायसेन के वार्ड क्रमांक-10, वार्ड क्रमांक-14 तथा वार्ड क्रमांक-15 में  पेबर ब्लाक कार्य का एवं वार्ड क्रं 04 में सीसीरोड कार्य का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं नपाकर्मी उपस्थित थे। 


Comments