रीजेंसी होटल मैं तीनअंडो का बिल 1672 रुपये

विशाल ददलानी के साथ विशाल-शेखर की संगीतकार जोड़ी, जिसने कई सुपरहिट गाने की धुन तैयार की है, के रूप में पहचाने जाने वाले शेखर (41) ने कल शाम अपने ट्विटर पर अहमदाबाद के आश्रम रोड स्थित हयात रिजेंसी होटल का एक बिल शेयर करते करते हुए लिखा कि तीन अंडों के लिए 1672 रूपये।


बिल में अंडों की कीमत 1350 रूपये और जीसटी कर समेत कुल बिल 1672 रूपये का बताया गया है। होटल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। ज्ञातव्य है कि गत जुलाई माह में बोस से दो केलों के लिए 442 रूपये लेने वाले चंडीगढ़ के होटल से कर विभाग ने 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूला था।


एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि मुर्गी को उस होटल से केला खिलाया गया जहां राहुल बोस रुके थे।'


कुछ टिप्पणी करने वालों ने होटल का यह कहते हुए बचाव किया कि उपभोक्ता भोजन की बजाय माहौल और सेवा के लिए भुगतान करते हैं। वहीं कुछ ने कहा कि रवजियानी यदि पैसे बचाना चाहते हैं तो उन्हें रेहड़ी पटरीवालों को बढ़ावा देना चाहिए।


Comments