रेस्ट हाउस में टीटीई की तबीयत बिगड़ने से मौत

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के रेस्ट हाउस में आराम कर रहे एक टीटीई की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


बजरिया पुलिस के मुताबिक विशाल सक्सेना पुत्र डीके सक्सेना (50) रेलवे में टीटीई थे और लखनऊ जंक्शन में पदस्थ थे। लखनऊ-गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी के दौरान वह भोपाल पहुंचे और रेस्ट हाउस में रेस्ट कर रहे थे। दोपहर को उनके सीने में दर्द उठा। तुरंत ही एम्बुलेंस से उन्हें कोच फैक्टरी स्थित रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Comments