रायसेन जिले के बेगमगंज निवासी श्री विक्रम सिंह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रेस्टोरेंट खोलने के लिए 7 लाख 30 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत होने पर बहुत खुश हैं। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ तथा प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए विक्रम ने बताया कि वह काफी समय से खुद का रोजगार स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पूंजी के अभाव में वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। मुख्यंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उनका ऋण स्वीकृत होने जाने से अब वह बिना किसी परेशानी के अपना व्यवसाय स्थापित कर सकेंगे।
विक्रम ने बताया जब उन्हें पता चला कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है और अनुदान भी दिया जाता है, तो उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट व्यवसाय हेतु ऋण के लिए आवेदन कर दिया। विभाग द्वारा उनका आवेदन स्वीकृत कर बैंक को भेज दिया गया और बैंक ने भी कुछ ही दिनों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका ऋण स्वीकृत कर दिया है।
Comments
Post a Comment