सड़कों और नालियों में कचरा फेंकने पर सात दुकान संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की और 12 हजार रूपये का जुर्माना
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखने कलेक्टर श्री भरत यादव द्वारा जोनवार नियुक्त किये गये जिला प्रशासन के अधिकारियों में से जोन क्रमांक-13 की प्रभारी संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में गठित दल ने आज सड़कों और नालियों में कचरा फेंकने पर सात दुकान संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की और 12 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया।
संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के मुताबिक कचरा और गंदगी फैलाने पर जिन दुकानदारों पर जुर्माना की कार्यवाही की गई उनमें रसल चौक स्थित अंबिका आटो पार्टस, श्वेता आटो पार्टस, होण्डा स्पेयर पार्टस एवं भवानी आटो मोबाइल पर एक-एक हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया। इसी तरह आशीष हॉस्पिटल के समीप स्थित पापुलर फ्रेश मोमोज से पांच हजार रूपये का तथा मदन महल थाने के सामने सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने पर धीरज कुमार से तीन हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर लघु शंका करने पर दो व्यक्तियों से 50-50 रूपये तथा प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग करने पर दो व्यक्तियों से क्रमश: 100 एवं 50 रूपये का स्पॉट फाइन भी किया गया। कार्यवाही नगर निगम के संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन एवं स्वास्थ्य निरीक्षक अर्जुन यादव द्वारा की गई।
Comments
Post a Comment