Poorvanchal Media2019-11-10 17:00:07
टीवी के बहुत ही शानदार शो 'बिग बॉस 13' के वीकेंड के वॉर में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एक बार फिर से कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई व इसी के साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का स्टैंड लिया
ऐसे में इस दौरान सलमान ने माहिरा से बोला कि, ''वो छोटी-छोटी बातों को लेकर सिद्धार्थ को टारगेट कर रही हैं। '' इसी के साथ अब सलमान ने जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन किया वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
जी हाँ, आपने देखा होगा पिछले दिनों एक टास्क के दौरान माहिरा व सिद्धार्थ के बीच बहुत ज्यादा बहस हुई व शो में सिद्धार्थ अभी तक बेहद आक्रमक देखे गए हैं। वहीं बीते वीकेंड का वॉर में जब माहिरा अपनी बात रखते हुए रोने लगती हैं तो सलमान उनसे कहते हैं कि ये नौटंकी बंद करें व सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने सिद्धार्थ के लिए बोला कि 'खेल के दौरान आक्रमक होना जायज है ऐसे में माहिरा को ध्यान रखना चाहिए था।
' इस एपिसोड के होने के बाद 'बिग बॉस' सीजन 7 की विनर गौहर खान ट्वीट कर नाराजगी जताई व वह सलमान से नाराज हैं। जी हाँ, हाल ही में गौहर ने लिखा कि ''मैं दंग रह गई। मैं एक अलग तरह का बिग बॉस देख रही हूं। आक्रमकता को जायज ठहराया जारहा है। ''
वहीं गौहर के ट्वीट पर कई यूजर्स ने उनका समर्थन करते हुए कहा- ''यही आज के समाज की सच्चाई है। आक्रमकता को स्वीकार कर लिया गया है। यही वजह है कि 'कबीर सिंह' जैसी फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। सबसे बड़ा दोगलापन ये है कि पुरुषों के लिए जिस व्यवहार को ठीक ठहराया जा रहा है वो महिला के लिए अच्छा नहीं बताया जा रहा है। ''
इसी के साथ उनके ट्वीट पर एक अन्य ने लिखा- ''सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को विनर क्यों नहीं घोषित कर देते। हर सप्ताह वो भेदभाव करते हैं। '' इसी के साथ एक उपभोक्ता ने कहा- ''बिग बॉस के मेकर्स के लिए शर्म की बात है। हकीकत में अब मेरी रुचि शो के प्रति नहीं है। सिद्धार्थ शुक्ला की हरकतों को ठीक ठहराया जा रहा है। '' इस तरह सभी गौहर को ठीक कह रहें हैं।
Comments
Post a Comment