स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रायसेन में प्रेस क्लब विकास कल्याण समिति रायसेन द्वारा दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया हमें हमारे काम और हमारी योजनाओं का फीडबेक देता है, जो योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और नीति निर्धारण में सहायक होता है।
उन्होंने कहा कि रायसेन जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार सकारात्मक सोच के साथ रिपोर्टिंग करते हैं। रायसेन के पत्रकारों ने अनेक अवसरों पर कई विषयों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कर महत्वपूर्ण जनहित के कार्य करवाएं हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज के सकारात्मक पहलूओं और कमियों को प्रमुखता से सामने लाता है।
इसके के साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा जनहित में किए जा रहे निर्णय, कार्यो और पहल को मीडिया जन-जन तक सकारात्मक रूप से पहुंचाता है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले के पत्रकार, प्रशासन और जनसामान्य के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाते हैं। वे समय-समय पर नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत रहने के लिए जागरुक भी करते हैं। मीडिया सामाजिक सरोकार के उद्देश्यों की पूर्ति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता में आगे आते हुए सुदृढ लोकतंत्र की स्थापना में सहभागी है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री मुमताज खान ने जिले की मीडिया को रचनात्मक बताते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है। इस कार्यक्रम में रीछन नदी बस दुर्घटना में अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाने वाले नागरिकों, पुलिस और होमगार्ड के जवान तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व आजीवन पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा करने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक महेश्वरी, श्री राममनोहर शर्मा, श्री अब्दुल रशीद खान तथा श्री शकील उद्दीन को सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब की ओर से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री मुमताज खान, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद तथा सहायक कलेक्टर मीसा सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि जिले का मीडिया जागरूक, सकारात्मक और बहुत संवेदनशील है। कई बार शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में कमियों या समस्याओं की ओर हमारा ध्यान नहीं जाता, पत्रकारगण हमारा ध्यान उस ओर आकृष्ट कराते हैं और उसके बेहतर समाधान के लिए सुझाव भी देते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकार प्रशासन की कमियों को उजागर करने के साथ-साथ प्रशासन के अच्छे कार्यो को भी प्रमुख स्थान देते हैं। इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा सामाजिक गतिविधियों में भी प्रमुखता से सहभागिता की जाती है और जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि मीडिया सरकारी कार्यो, योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों के बारे में लोगों के बीच सूचना देने और जागरूकता बढ़ाने का कार्य करता है। मीडिया, आमजन के प्रति शासन क्या कर रहा है या क्या करना चाहता है, वहीं दूसरी तरफ जनता से संबंधित विषयों, समस्याओं और उनकी चिंताओं को प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। कलेक्टर श्री भार्गव ने दो-तीन अक्टूबर की रात रायसेन में हुई बस दुर्घटना में अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाने वाले पत्रकारों और नागरिकों का उल्लेख करते हुए कहा कि रायसेन के लोग बेहद संवेदनशील है और मद्द के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने पत्रकारगणों को बधाई देते हुए कहा कि घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए जिले के संवाददाताओं द्वारा जो मेहनत की जाती है वह पुलिस के काम से कम नहीं है। उन्हें भी पुलिस की तरह ही पूरी सक्रियता से काम करना पड़ता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने कहा कि जिले के पत्रकार समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकार कई बार शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कोई कमी रही है तो उसे उजागर करते है, जो हमारे लिए फीडबेक की तरह होता है। पत्रकारों द्वारा जिले के दूरस्थ अंचलों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाते हुए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है, जिससे हमें उन समस्याओं का समाधान करने में आसानी होती है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजकिशोर सोनी ने प्रेस क्लब के गठन के उद्देश्य तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment