निरोगी काया अभियान (20 सितंबर से 20 नवंबर 2019) के अंतर्गत संपूर्ण जिले में हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रह सकें। इसी के तहत आज जिज्ञासा हाईस्कूल चितौड़िया हेमा में क्रिकेट प्रतियोगिता, खो-खो तथा रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता और उप विजेता छात्र-छात्रों को मेडल तथा षिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के स्कूलों में हैल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ग्रामा चितौड़िया हेमा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बालर के लिए छात्र दीपेष वर्मा, बेस्ट बेट्समेन महेन्द्र मेवाड़ा, बेस्ट फिल्डर छात्र अखिलेष मेवाड़ा तथा खो-खो प्रतियोगिता के लिए कु.प्रियांषी, कु.काजल वर्मा, कु.सलोनी वर्मा तथा रस्सी कूद के लिए कु.अंजली मेवाड़ा को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ रहने के लिए योग और खेल भी जरूरी, विषय पर तथा निरोगी काया अभियान, हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियों पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमीत राजवानी, जिला मीडिया सलाहकार शैलेष कुमार, हाईस्कूल के प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र मेवाड़ा, स्कूल क्रिडा समिति के सचिव श्री जनमसिंह परमार ने अपने विचार रखे कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के स्कूलों में हैल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ग्रामा चितौड़िया हेमा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बालर के लिए छात्र दीपेष वर्मा, बेस्ट बेट्समेन महेन्द्र मेवाड़ा, बेस्ट फिल्डर छात्र अखिलेष मेवाड़ा तथा खो-खो प्रतियोगिता के लिए कु.प्रियांषी, कु.काजल वर्मा, कु.सलोनी वर्मा तथा रस्सी कूद के लिए कु.अंजली मेवाड़ा को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ रहने के लिए योग और खेल भी जरूरी, विषय पर तथा निरोगी काया अभियान, हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियों पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमीत राजवानी, जिला मीडिया सलाहकार शैलेष कुमार, हाईस्कूल के प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र मेवाड़ा, स्कूल क्रिडा समिति के सचिव श्री जनमसिंह परमार ने अपने विचार रखे कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment