औबेदुल्लागंज तहसील के ग्राम नूरगंज में दूषित पानी से तीन दिन में तीन की मौत तथा 75 से ज्यादा बीमार शीर्षक से समाचार पत्र में 17 नवम्बर 2019 को खबर प्रकाशित की गई थी। इस संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर डॉ केपी यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नूरगंज में तीन लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हार्टअटैक से तथा दूसरे व्यक्ति की मृत्यु लीवर स्वरोसिस से हुई है। एक महिला की मृत्यु उल्टी दस्त से हुई है। ग्राम के 6 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है जो कि अब खतरे से बाहर हैं। ग्राम नूरगंज में उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने तत्काल सीएमएचओ को नूरगंज में चिकित्सकों का दल भेजकर आवश्यक उपचार करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार चिकित्सकों के दल द्वारा गांव पहुंचकर ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रारंभ कर दिया गया। ग्राम नूरगंज में प्रतिदिन चिकित्सकों की टीम जा रही है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। ग्राम नूरगंज में पाईपलाईन के पास गंदा पानी एकत्रित होने के कारण पीने का पानी दूषित हो गया था, इस कारण ग्राम में उल्टी-दस्त की बीमारी फैल गई थी। ग्राम में नलजल योजना का संधारण ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा था तथा सरंपच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार पीएचई विभाग द्वारा पाईपलाईन को ठीक करा दिया गया है तथा पानी की टंकी की सफाई भी करा दी गई है। वर्तमान में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है तथा 19 नवम्बर को पानी की टंकी से सप्लाई जांच करने के उपरांत प्रारंभ करा दी जाएगी।
Comments
Post a Comment