सशस्त्र सेना झण्डा निधि 2019 के लिए दिए गए लक्ष्य की राशि शीघ्र जमा कराएं

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मनोज गर्ग ने सभी शासकीय विभागो, महाविद्यालयो, विद्यालयो से अनुरोध किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा निधि 2019 के लिए दिए गए लक्ष्य की राशि शीघ्र जमा कराएं।
    श्री गर्ग ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा निधि शुरू करने का उद्देश्य सैनिको के बलिदान और शौर्य के प्रति नागरिको को अपना आभार व्यक्त करने तथा सैनिको के आश्रितो को सहायता पहुंचाना है। सभी शासकीय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन व्यक्तिगत रूप से सशस्त्र झण्डा निधि में राशि जमा करा सकते हैं। निधि में प्राप्त दान की राशि से सैनिको के आश्रितो को मदद की जाती है।


Comments