राजगढ़ 14 नवम्बर 2019 दसवी की परीक्षा सन 2012 में उर्त्तीण करने के उपरांत सीमा मेवाडे अपने घर गृहस्थी के कामों में इतनी उलझी कि उन्हे पता ही नही चला कि पढ़ाई छोडने के उपरांत 7 साल से उपर का वक्त कब गुजर गया।
जब सीमा अपने घर गृहस्थी के कामों में मशगूल थी उनके पति देवेन्द्र मेवाडे ने उन्हे बताया कि जिले में बादल पर पॉव है योजना लागू की गई है जिसमें तुम 12 की परीक्षा में बैठ सकती हो।
पति की सहयोग पूर्ण बातें सुनकर सीमा के मन में आगे पढने की दबी चिंगारी फिर से जागी और उन्होंने बादल पर पॉव योजना के तहत कक्षा 12 वी में प्रवेष लिया सीमा ने स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में मिड टर्म टेस्ट देते हुए बताया कि यदि बादल पर पॉव योजना न आती और मेरे पति मुझे प्रोत्साहित ना करते तो में केवल 10 वी पास ही करके घर बैठी रहती । अब मैं आगे की पढ़ाई भी जारी कर अपना भविश्य उज्जवल करूगी।
Comments
Post a Comment