News Express 242019-11-10 21:06:03
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विवाह के बंधन में बंधने से आधा घंटा पहले हैदराबाद के बाहरी हिस्से में एक समारोह हाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बोला कि एन। एस। संदीप ने मेडचल जिले के कोमपल्ली में समारोह कक्ष में फांसी लगा ली.
यह घटना उस समय घटी, जब वर व वधू पक्ष के मेहमान समारोह प्रारम्भ होने का इंतजार कर रहे थे. दूल्हा मेक-अप के लिए एक कमरे में अकेले था. जब दुल्हा कमरे से बाहर नहीं आया, तब उसके संबंधियों ने दरवाजे पर कई बार दस्तक दी. लेकिन जब अंदर से कोई रिएक्शन नहीं मिली तब दरवाजे को तोड़ा गया व वहां संदीप को छत के पंखे से लटका पाया गया.
इस घटना से वहां मौजूद मेहमान दंग रह गए व समारोह मातम में बदल गया. हैदराबाद शहर के दिलखुशनगर इलाके के निवासी संदीप प्रातः काल 11.35 बजे विवाह के बंधन में बंधने वाले थे. आत्महत्या के कारणों के बारे में पता वैसे नहीं चल पाया है.
साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के भीतर आने वाले पेट बशीराबाद पुलिस थाने में एक मुद्दा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बोला कि संदीप के आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है.
Comments
Post a Comment