सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोमवार को सोने में 78 रुपये की तेजी आई है. भाव में इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की मूल्य 39,263 रुपये हो गयी है. सिक्युरिटीज के अनुसार, शादियों के सीजन की डिमांड के कारण सोने की मूल्य में यह तेजी देखने को मिली है. बताते चलें कि शनिवार को सोना 39,185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की मूल्य में भी 78 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पटेल के अनुसार भाव में यह तेजी शादियों के सीजन के प्रारम्भ होने से पैदा हुई सोने की मांग के कारण देखने को मिली है.
सोने के साथ ही सोमवार को चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. चांदी की मूल्य में सोमवार को 245 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है. मूल्य में इस बढ़ोत्तरी से चांदी का भाव 47,735 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. बताते चलें कि पिछले सत्र में चांदी 47,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों व सिक्का कारोबारियों की लिवाली में बढ़ोत्तरी होने से चांदी के भाव में यह इजाफा देखने को मिला है.
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मार्केट की बात करें, तो सोमवार को न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1509 डॉलर प्रति औंस पर व चांदी भी गिरावट के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी. पटेल ने बोलाकि मार्केट इस समय यूएस-चाइना व्यापार समझोते के नए संकेतों का इंतजार कर रहा है.
वहीं सोने के वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को 5 दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 0.29 फीसद अर्थात 113 रुपये की तेजी के साथ 38,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था
Comments
Post a Comment