शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय सीहोर में आयेजित बालिका मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत बालिकाओं की शिक्षा तथा लिंगानुपात को बढाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं एक सरकारी सामाजिक योजना है। इसके द्वारा लडकियों के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करना है। साथ ही योजना का उद्देश्य लडकी के लिए कल्याण सेवा की दक्षता में सुधार करना, कन्या भु्रण हत्या को समाप्त करना, लडकियो की सुरक्षा सुनिश्चित करना ओर उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
कार्यक्रम में हाईस्कूल में कु.निकिता तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में शिवानी परमार, रीना, बसकन्या को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने तथा निबंध, चित्रकला, स्लोगन, प्रतियोगिता में प्रथम आषा सोलंकी द्वितीय अंजली तृतीय खुषबू एवं दिव्या को एवं नगीना मालवीय व भूरी चैहान को उत्कृष्ट गतिविधि हेतु ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्री अनिल सक्सेना, स्कूल प्राचार्य श्रीमती सरिता राठौर, परामर्शदाता सुरेश पांचाल, डॉ. हेमलता राठौर, अरूणा पारे, आशीष तिवारी, शशि राठौर आदि के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राए उपस्थित थे। आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सहायिका, शोर्यादल सदस्य, कोरग्रुप सदस्य किशोरी बालिका, जनप्रतिनिधि स्कूली छात्राए , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment