सिवनी जिले के धनौरा विकासखंड की प्राथमिक शाला चरगंवा एक ऐसा विद्यालय है जिसके भवन की सुंदरता एवं बच्चों की शैक्षणिक योग्यता आमजनों का मनमोह लेती है। इस विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक मोहम्मद खान अकेले पदस्थ हैं। इनके द्वारा पूरी निष्ठा और लगन से अपने दायित्वों का निर्वाह कर बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए अनुकरणीय कार्य किए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने विगत निर्वाचनों में बीएलओ का कार्य पूरी निष्ठा के साथ समय सीमा में पूर्ण किया हैं।
शाला के प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास की दिशा में शिक्षक मोहम्मद खान अकेले ही नित्य नए प्रयोग कर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने बच्चों की शाला में उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालकों से बात कर समझाइस देने के साथ ही 95 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को पुरूस्कार देने, बच्चों का स्कूल में जन्म दिवस मनाने जैसे नवाचरों का शामिल करने के साथ ही बच्चों की सुविधाओं के लिए स्वयं के व्यय से स्कूल में 18 हजार रूपये का फर्नीचर लगवाया है तथा विगत वर्षो में लगभग 10 हजार रूपये की स्वेटर भी अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को वितरित की है।
इस शाला में बच्चों के लिए कॉपी ,पेंसिल ,रबर छोटी जरूरत की चीजें हमेशा उपलब्ध रहती है। शिक्षक मोहम्मद खान के प्रयासों एवं नवाचार के कारण ग्राम का एक भी बच्चा किसी प्राइवेट स्कूल में नामांकित नही है। इस आदिवासी बाहुल्य बसाहट के 6 से 11 वर्ष के सभी 66 बच्चे इसी स्कूल में अध्ययनरत हैं। इस शाला को स्वच्छता के लिए पुरुस्कार भी दिया गया है साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर में जिलास्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा शिक्षक खान को सम्मानित किया गया है। निश्चित रूप से शिक्षक श्री मोहम्मद खान जिले के शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है जो शाला में अकेले पदस्थ होने के उपरांत भी बखूबी अपने दायित्व का निर्वाह कर जरूरतमंद विद्यार्थियों के विकास की दिशा में कार्य कर रहें हैं
Comments
Post a Comment