सिबौल गांव में एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 



प्रेस रिव्यू


बिहार में मधुबनी जिले के पतौना पुलिस आउट पोस्ट के सिबौल गांव में आज एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।


पुलिस अधीक्षक डा.सत्यप्रकाश ने यहां बताया कि पतौना पुलिस आउट में कार्यरत सिपाही रंजीत कुमार की तैनाती सिबौल गांव में आयोजित एक मेला में की गयी थी।वह सिबौल के एक सरकारी स्कूल में रूका हुआ था। इस दौरान रंजीत कुमार ने अपने एक सहयोगी के राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।


 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी से वापस लौटा था और संभवत: पारिवारिक कलह को लेकर परेशान था। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Comments