शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खारा तहसील किरनापुर जिला बालाघाट में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेकर जिला एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। कक्षा 11वीं में अध्यनरत छात्रा कुमारी दिव्या हेमराज नागपुरे निवासी नेवरगांव कला तहसील किरनापुर ने पश्चिम बंगाल (कोलकाता) में दिनांक 4 नवंबर से 8 नवंबर 2019 तक आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया एवं छात्रा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्रा कुमारी रिसिका ओमकार भगत निवासी बोडुंदाकला ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ग्वालियर में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया।
इसी तरह कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र ललित छोटेलाल रिनायत निवासी मंगोली खुर्द तहसील किरनापुर ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स (5000 मीटर दौड़) प्रतियोगिता भोपाल में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष विकासखंड स्तर, जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर एवं राष्ट्र स्तर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भाग लेने वाले बच्चों को परीक्षा परिणाम में 20 अतिरिक्त अंक एवं राज्य स्तरीय में 10 अतिरिक्त बोनस अंक दिए जाते हैं। साथ ही कॉलेज प्रवेश में एवं शासकीय नौकरी में अतिरिक्त आरक्षण प्राप्त होता है।
छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर महोदय दीपक आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र लटारे, संस्था के प्राचार्य शरद कुमार खंडेलवाल, जिला खेल प्रभारी भुवनेश्वर रावते एवं दीपक गिरी गोस्वामी, जिला योग प्रभारी अशोक शिवने संस्था की व्यायाम शिक्षिका एवं खेल प्रभारी आशा सुलाके एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।
Comments
Post a Comment