नगर पालिका राजगढ़ ने मुनादी सूचना कर समस्त सुअर पालकों को सूचित किया है। कि शहर का वातावरण स्वच्छ रहे दूषित न हो इसके लिए वह अपने सुअरों को उनके बाड़े में रखें या जंगल में कर दें। नगर पालिका द्वारा सूचित किया है कि 24 घंटे के अन्दर यदि सुअरों को अपने कब्जे में न लिया तो उन्हें आवारा मानकर जप्त कर लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment