प्रेस रिव्यू
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। अक्षय के साथ कटरीना कैफ भी फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। अक्षय और रोहित शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों जमकर हाथा-पाई करते नजर आ रहे हैं । इनको अलग करने के लिए पुलिस को भी बीच-बचाव करना पड़ा ।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें अक्षय और रोहित के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे को पीटने लगे । खुद पुलिस ने आकर दोनों को अलग किया । ये वीडियो खुद अक्षय कुमार ने शेयर किया है । इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि फिल्म 'सूर्यवंशी' के बीच एक्टर और डायरेक्टर आपस में भिड़ गए । लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है।
दरअसल, हाल ही में कई न्यूज साइट ने ये खबर लगाई कि फिल्म 'सूर्यवंशी' के बीच अक्षय और रोहित शेट्टी का झगड़ा हुआ और बीच-बचाव के लिए करण जौहर को आना पड़ा । हालांकि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है । इस खबर का मजाक बनाते हुए अक्षय और रोहित ने अपनी लड़ाई का एक वीडियो शूट किया
Comments
Post a Comment