सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है।

अभिनेत्री राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। शर्मीली, कभी-कभी, जीवन मृत्यु, दाग समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। राखी ने वर्ष 2003 में बांग्ला फिल्म शुभो मुहूर्त और हिंदी फिल्म दिल का रिश्ता में अंतिम बार काम किया था ।


राखी गुलजार, गौतम हल्दर की फिल्म निर्वाण से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हुई है। निर्वाण में राखी ने बिजलीबाला नाम की एक महिला का रोल किया है। राखी ने कहा है कि ये किरदार पढक़र उन्हें ऐसा लगा कि हर हाल में इस फिल्म पर काम करना होगा। यह फिल्म 70 साल की एक ब्राह्मण विधवा की कहानी है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है 


Comments