इंदौर | स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर रेसीडेंसी क्षेत्र में कलेक्टर, कमिश्नर व जजों के बंगलों के बाहर लगे बैनर, पोस्टर हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले को मंगलवार को मंत्री के भांजों और समथर्काें ने लाठियों से पीटा। वे उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान को भी मारने के लिए दौड़े। मंत्री के भांजे राहुल और रोहित सिलावट ने धमकाया भी। हालांकि बाद में अमले ने पुलिस के साथ मिलकर 250 से ज्यादा पोस्टर हटा दिए। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि पहले मैं जानकारी लूंगा, फिर इस मामले में कुछ कहूंगा।
Comments
Post a Comment