स्वरोजगारमूलक योजनाओं के ऋण लेने के लिए आवेदन की ऑलाईन प्रक्रिया शुरू।

अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के ऋण लेने के लिए आवेदन की ऑलाईन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाईन प्रक्रिया लक्ष्यपूर्ति तक जारी रहेगी। 
    सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 40 एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 19 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए वेरोजगार युवको के आवेदन ऑलाईन लक्ष्यपूर्ति तक मान्य किए जाएंगे। योजनाओं में अनुदान का भुगतान शासन के नियमानुसार किया जाएगा।
    इसके साथ ही विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु चालू वर्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में दो एवं आर्थिक कल्याण योजना में 04 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उक्त समस्त योजनाओं में असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को प्राथमिकता दी जाएगी। प्राप्त ऋण प्रकरणों को जिला चयन समिति की सहमति के आधार पर बैंको को प्रेशित किए जाएंगे। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।


Comments