टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 21 नवम्बर को आयोजित

    जिले में राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष दो के क्रियान्वयन हेतु अंतरविभागीय समन्वय के मद्देनजर गठित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 21 नवम्बर को आयोजित की गई है।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने संबंधितों को समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है। 
    जिले में मिशन इन्द्रधनुष दो चार चरणो में क्रियान्वित किया जाएगा तदानुसार दो दिसम्बर, छह जनवरी, तीन फरवरी, दो मार्च को आयोजित किया जाएगा। 


Comments