उज्जैन में 30 नवंबर शनिवार को आयोजित सेना भर्ती रैली में अनुसूचित जनजाति के भाग लेने वाले जिले के 30 युवाओं को बस के माध्यम से शुक्रवार को बड़वानी से रवाना किया गया। इन युवाओं के साथ पीटीआई भी गये है जो युवाओं को समय पर मार्गदर्शन एवं खाने-पीने-रहने, वापस बस से लौटने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
आदिवासी वित्त विकास निगम के प्रबंधक श्री जेपी मेहरा से प्राप्त जानकारी अनुसार उज्जैन में आयोजित इस भर्ती रैली में बड़वानी जिले के अनुसूचित जनजाति के युवाओं का अधिक से अधिक चयन हो इसके लिये उन्हें सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण बड़वानी में दिलवाया गया है। साथ ही इन युवाओं को उज्जैन तक आने-जाने एवं रहने-खाने-पीने की भी समस्त व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है।
Comments
Post a Comment