वाटरशेड विकास निधि परियोजना


   वाटरशेड विकास निधि परियोजना अंतर्गत ग्राम तिंदनी, रामतलैया, गर्रेह, बुडवार, बिछुआछक्का, महुआखेड़ा तथा कचनारी में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. द्वारा गत दिनों बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल चले हम थीम पर स्कूल शिक्षा महत्व के बारे में स्कूली बच्चो को बताया गया तथा बच्चों के अभिभावको के नाम संदेश प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी द्वारा जारी किया गया था पढ़कर सुनाया गया। संदेश की कापी बच्चों को दी गई।
   कार्यक्रम के दौरान बच्चो के द्वारा भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये गये तथा बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. एवं जलग्रहण विकास समिति गर्रेह महुआखेड़ा, कचनारी एवं तिंदनी रामतलैया के अध्यक्ष सचिव सदस्य, स्कूल के शिक्षक एवं ग्रामवासियो की सराहनीय भागीदारी रही।


Comments