विदिशा :- सिरोंज वन विभाग की बड़ी कार्रवाई नीलगाय के शिकार के साथ दो आरोपी 1. आमिर पुत्र अख्तर खा 2. मुख्तार पुत्र शेर अली खां गिरफ्तार हुए हैं ग्रामवासियों की सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई नीलगाय के मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार फोर व्हीलर में नीलगाय को रख कर ले जा रहे थे आरोपी सिरोंज वन परिक्षेत्र का मामला वन विभाग की टीम सुमेर सिंह राजपूत वनपाल ,अभिलाष अहिरवार वनरक्षक, गौरव सिंघल वनरक्षक राजवीर जाट, वनरक्षक एवं ड्राइवर परवेज खा मौजूद थे वन विभाग की टीम जाांच में जुटी।
Comments
Post a Comment