विधायक आरिफ मसूद द्वारा मिनी सेल्फी पार्क का निर्माण कराया गया

लोकप्रिय विधायक भाई आरिफ मसूद जी के द्वारा वार्ड 23 जोगीपुरा नशेमन अपार्टमेंट के पास स्वच्छता अभियान के तहत कचरा घर हटवा कर मिनी सेल्फी पार्क का निर्माण कराया गया जिससे वहां के रहवासियों को बड़ी राहत मिली है और भाई आरिफ मसूद जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है  सरफराज अहमद कुरेशी प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस


Comments