विद्युत चोरी के प्रकरणों की सघन जांच करने की कार्यवाही

उपमहाप्रबंधक विद्युत मण्डल ने बताया कि घरेलू, गैर घरेलू, पम्प, इन्डस्ट्रीयल विद्युत कनेक्शनों पर लोड बढ़ने व विद्युत चोरी के प्रकरणों की सघन जांच करने की कार्यवाही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से की जा रही है। महाप्रबंधक ने बताया कि संभाग के अन्तर्गत 173 विद्युत कनेक्शनों की चैकिंग की गई। जिसमें 66 कनेक्शनों पर विद्युत चोरी पाई गई। जिन पर 19.21 लाख रूपये की वसूली की गई। 


Comments