विद्युत प्रदाय देयकों के सुधार हेतु शिविर आयोजित करें, जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने दिये निर्देश
प्रदेश के सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विद्युत की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रहीं कि 3 हार्सपावर के पम्प का बिल 5 हार्सपावर का प्राप्त हो रहा है। इसकी जांच कर 3 हार्सपावर का ही बिल जारी किए जाएं। इस वर्ष अतिवृष्टि होने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। किसानों को राहत देने एवं उनके हित में कार्य किया जाए। बैठक में विधायक सर्वश्री सिद्धार्थ कुशवाहा, रामलखन पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, महापौर ममता पाण्डेय सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर पालिक निगम अमनवीर सिंह बैस, जिला योजना अधिकारी राजेश कछवाह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरप्लस में बिजली उपलब्ध है ऐसी स्थिति में विद्युत की कटौती नहीं होनी चाहिए। विद्युत कंपनी के अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करें तथा विद्युत की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने सौभाग्य योजनान्तर्गत विद्युतीकरण कार्य की जांच कलेक्टर द्वारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के लगातार संपर्क में रहें व विद्युत संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं का उचित व समय पर समाधानकारक निराकरण सुनिश्चित करायें।
बैठक में बिजली बिल के सुधार करने, अस्थाई विद्युत कनेक्शन के स्थान पर स्थाई कनेक्शन देने, ट्रान्सफार्मरों की क्षमता बढाने, फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराने, गौशालाओं की स्वीकृति, रख-रखाव आदि के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त पशु औषधालय खोलने तथा चिकित्सों की नियुक्ति करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में मंत्री श्री घनघोरिया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सख्त निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों की गति बढाएं। नलजल योजना से अधिक से अधिक ग्रामों को जोडा जाए। विधायकों द्वारा स्वीकृति किए गए हैण्डपंपो को शीध्र खनन एवं मरम्मत कराएं। बैठक में पीएचई के कर्मचारियों को नगर निगम से वापस पीइचई में लाने की सहमति व्यक्त की गई। कृषि विभाग की यूरिया एवं डीएपी एवं बीज वितरण, शिक्षा विभाग के शिक्षकों के स्थानांतरण में सुधार एवं संशोधन करने, स्कूलों में साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मचारी को रखने, नहरों के ऊपर सडक बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पुर्नवास कराने, अतिक्रमण मुक्त कराने, चिकित्सा विभाग को उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, दवाओं का वितरण कराने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। विधायकों द्वारा विभागीय कार्यों के संबंध में अपने सुझाव दिए गए।
Comments
Post a Comment