विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड रायसेन के वर्ष 2019-20 के कृषि पंपो के अस्थाई कनेक्शनों की दरे इस प्रकार निर्धारित की गई

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देश द्वारा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड रायसेन के वर्ष 2019-20 के कृषि पंपो के अस्थाई कनेक्शनों की दरे इस प्रकार निर्धारित की गई है। तीन हॉर्स पॉवर पंप के भार के लिए 4882 रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 6441 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है। पॉच हॉर्स पॉवर पंप के भार के लिए 8 हजार रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 10599 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 7.5 हॉर्स पावर पंप के भार के लिए 12677 रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 16835 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है। दस हॉर्स पावर के पंप के भार के लिए 15795 रूपये की दर तीन माह के लिए तथा 20992 रूपये चार माह के लिए दर निर्धारित की गई है।


Comments