इंदौर के परदेशीपुरा स्थित विशेष गृह बालक में गत 13 नवम्बर को हुई घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा दिये गये है। जांच का दायित्व मल्हारगंज एसडीएम को सौंपा गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार जांच अधिकारी द्वारा उक्त घटना का सम्पूर्ण घटनाक्रम व घटना का समय, स्थान एवं परिस्थितिया क्या थी? क्या मौके पर सुरक्षा के सम्पूर्ण प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा था? क्या भवन सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है? क्या सुरक्षा कर्मी व स्टॉफ पर्याप्त संख्या में मौजूद है? उक्त घटना निर्मित होने के लिये किस-किस के द्वारा लापरवाही की गई तथा इसके लिये कौन-कौन उत्तरदायि है? आदि बिन्दुओं पर जांच की जायेगी। उक्त घटना की जांच 15 दिवस में पूर्ण कर जांच रिपार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
Comments
Post a Comment