अपर कलेक्टर एवं जिला विवाह अधिकारी दतिया ने खंजाची मोहल्ला दतिया निवासी संदीप गुप्ता पुत्र श्री शंकर लाल गुप्ता तथा रविशंकर नगर निदंन मार्केट हबीबंगज भोपाल निवासी ज्योति बाकरिया पुत्री श्री राम भरोसे बाकरिया द्वारा विशेष विवाह हेतु दिए गए आवेदन-पत्र के संबंध में आपत्ति आमंत्रित की हैं।
यदि किसी व्यक्ति को इस विशेष विवाह के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत अथवा आपत्ति हो तो वह इस संबंध में 30 दिवस के अंदर अपनी आपत्ति अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी दतिया के कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। नियत दिवस व्यतीत होने पर किसी प्रकार की शिकायत या आपत्ति स्वीकार योग्य नहीं होगी।
Comments
Post a Comment