वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में 28 नवम्बर 2019 को वृद्धजनों के लिये वृद्धाश्रम में नालसा वरिष्ठ नागरिको के लिये विधिक सेवाये योजना 2016 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
    शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के द्वारा वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा की निःशुल्क योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। 
    जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री अभय सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को शासकीय योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदाय की गयी एवं न्यायिक प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। शिविर में वृद्धाश्रम व्यवस्थापक श्री बी.एस.राजपूत एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।


Comments