यातायात पुलिस ने 64 चालान बनाकर ₹38750 शमन शुल्क वसूला

अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है यातायात पुलिस नीमच द्वारा भी सतत वाहनों की चेकिंग जारी है यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्रवाई जारी है यातायात पुलिस नीमच द्वारा निंबाहेड़ा नीमच मार्ग पर कनावटी के पास आज दिनांक 29 नवंबर को वाहनों की चेकिंग कर 64 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर ₹38750 शमन शुल्क वसूला गया साथ ही महू नीमच मार्ग पर दुकानदारों का सामान आम रोड आम रोड पर रखा होने से यातायात अवरुद्ध हो रहा था उनके विरुद्ध 34 /3 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 12 दुकानदारों के चालान किए गए यातायात पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपने वाहन के वैध दस्तावेज अपने साथ रखें शराब पीकर वाहन ना चलाएं अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे हेलमेट अवश्य लगाएं एवं यातायात पुलिस का सहयोग करें आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी


Comments