युवक ने अपनी दादी के घर फांसी लगाकर की खुदकुशी



Hindustan Khabar2019-11-10 17:09:04






आजकल क्राइम के मुद्दे सभी को दंग कर रहे हैं। ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है उस मुद्दे में राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी दादी के घर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मुद्दे में पुलिस ने जाँच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने बोला कि युवक पढ़ाई छोड़ चुका था व बेरोजगार था। वह अपनी दादी के साथ रहता था व उसके पिता का पूर्व में निधन हो चुका है।



आगे पुलिस ने बोला कि, ''युवक कि मां दूसरी विवाह करने के बाद में अलग रहती है। बीती रात करीब नो बजे मृतक ने अपने कमरे मे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली व बाद मे दादी ने उसके शरीर को फंदे पर झूलते देख आसपास के लोगो की मदद से उसे फंदे से उतारकर तुरत ही इलाज के लिय1250 अस्पताल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरो ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। '' इस मुद्दे में आगे उन्होंने कहा- 'खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि ऐसा लग रहा है पारिवारि स्थित के तनाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। '


इस मुद्दे में जाँच टीम का बोलना है कि, 'घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट या ऐसा सुराग नही मिला है, जिससे खुदकूशी के कारणो का खुलासा हो सके। ' इसी के साथ एक अन्य मुद्दा हनुमानगंज स्थित सिलाटपुरा का है जहाँ भी एक युवक ने बीती दोपहर को अपने घर में सल्फास खा लिया था व जब उसे हालत बिगडने पर अस्पताल में भर्ती कराया तो उसकी मृत्यु हो गई। दोनों मामलों में पुलिस जाँच में लगी है।



 



Comments