भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त
आज दिनांक 15/12/2019 को तहसील गुलाबगंज के पटवारी हल्का नंबर 03 के ग्राम चित्रायंन स्थित शासकीय भूमि 69 बीघा को श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार तहसीलदार गुलाब गंज के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियो से मुक्त करवाकर शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। इस दौरान विधिवत कृषको को टी .एस एम मशीन द्वारा शासकीय भूमि की सीमाएं समझाई गई एवं खेत में ट्रैक्टर चलवा कर भूमि से बेदखल कर आया गया अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी समेत अन्य हल्का पटवारी कोटवार टीम आदि मौजूद रहे इस संबंध में पूर्व में कई शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी जिस पर यह कार्यवाही की गई
कार्यवाही के दौरान करोड़ो के मूल्य (लगभग 2 करोड़)की 14.4 45 हेक्टेयर शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई शासकीय भूमि पर पूर्व से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के परिजन बंटी संजय मनोज आदि का अतिक्रमण होना मौके पर पाया गया
Comments
Post a Comment