भोपाल शहर में डेंगू मलेरिया को खत्म करने और लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान लागातार जारी है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। घरो में मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव और धुँआ कराया जा रहा है। इसके साथ ही पानी के बर्तनों ,टँकियों,होद में भी ड़ेंगू लार्वा की जांच की गई।
ऐशबाग, शाहजहांनाबाद, पुल बोगदा, आदि क्षेत्र में जांच और परीक्षण किया गया। आज 137 से अधिक दलों ने 267 से अधिक घरों में जांच के बाद लार्वा पाया गया था। जिसे समझाइश के बाद लार्वा को नष्ट किया गया।
Comments
Post a Comment