जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा को 7 दिसंबर 1984 को बना था एवं जिसकी याचिका पर भोपाल गैस पीड़ितो को सर्वोच्च न्यालय के फेसले मै 350 करोड़ का अंतरिम मुआवजा मिला | यह मोर्चा पिछले 34 साल से निरंतर गैस पीड़ितो के पुनर्वास के लिए संघर्ष कर रहा है | पूर्व जो समय बताया गया है इसमे परिवर्तन किया गया है |भोपाल गैस त्रासदी की 35 वी बरसी पर रोशनपुरा चौराहा भोपाल दिनांक 02/12/2019 समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक गैस पीड़ितो दवरा केंडल जलाकर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है |
इस कार्यक्रम मै भोपाल गैस कांड दिवंगत आत्माओ श्रधांजलि अर्पित की जाएगी | इस अवसर पर गैस पीड़ित भी उपस्थित रहेगे |आप सभी पत्रकार बधुओ से निवेदन है की मौके पर पहुचकर कवरेज करे |
Comments
Post a Comment