हैदराबाद: हैवानियत के 6 घंटे, शराब फिर गैंगरेप, 27 KM दूर ले जाकर शव जलाया


हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं. इधर पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं और आरोपियों का वीडियो और पूरी कुंडली सामने आ गई है.


पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया. आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.


एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली. इसके बाद वहां से 27 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया. शव के पास ही पीड़िता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया. 


चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं. आरोपी मोहम्मद आरिफ ट्रक ड्राइवर है, बाकी तीनों क्लीनर हैं. आरोपियों में कोई 18 साल का, कोई 20 का तो कोई 22 का है.


आरोपी नंबर-1
नाम- आरिफ
उम्र- 26 साल
पढ़ाई-  दसवीं पास


आरोपी नंबर-2
नाम-शिवा
उम्र-20 साल


आरोपी नंबर-3
नाम- नवीन कुमार
उम्र-20 साल
नवीन और शिवा की आपस में रिश्तेदारी है.


आरोपी नंबर-4
नाम-चेन्ना केशवल्लु
उम्र-21 साल
परिवार खेती से गुजारा करता है.
साल भर पहले ही इसकी शादी हुई है.


पुलिस के मुताबिक शिवा ही सबके लिए शराब लाया था. आरिफ ने पीड़िता से पहली जबरदस्ती की. आरिफ, नवीन, शिवा तीनों मिलकर पीडिता को उठाकर सुनसान जगह ले गए. आरिफ ने ही मुंह दबाकर हत्या की. उसी ने पेट्रोल छिड़का और शिवा ने आग लगाई.


हैदराबाद केस की जांच के दौरान जो खुलासे हुए हैं, उससे यही लग रहा है कि शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने खौफनाक वारदात को ऐसे अंजाम दिया मानो कुछ हुआ ही ना हो. सब पीड़िता को मौत के हवाले कर आराम से घर चले गए. पुलिस को पीड़िता का शव शमशाबाद के बाहरी इलाके में मिला.


पुलिस की रिमांड कॉपी के अनुसार 27 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगी.


डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद शव जलाने की वीभत्स घटना से पूरे देश में गुस्सा है. हैदराबाद में जिस पुलिस थाने में इस वारदात के आरोपियों को रखा गया है, उसकी भनक लोगों को लगी तो कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने थाना घेर लिए।


हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर इस कसबे के पुलिस थाने के सामने 'हमें न्याय चाहिए' का नारा लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने धरना दिया, जिसमें महिलाएं और छात्र भी शामिल थे. वे आरोपियों को बिना पूछताछ और बिना सुनवाई के जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे थे.


दिल्ली में भी आक्रोश:
घटना से देश की राजधानी दिल्ली में भी आक्रोश है. इस हैवानियत के खिलाफ संसद के सामने अनु दुबे नाम की एक लड़की धरने पर बैठ गई और रोने लगी.


अनु दुबे के विरोध प्रदर्शन को निर्भया की मां का भी साथ मिला. निर्भया की मां ने कहा कि हैदराबाद की घटना ने फिर 2012 की यादें ताजा कर दी हैं.


बॉलीवुड ने भी की मांग:
दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने भी इस मामले में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा, "ये तारीफ की बात है कि बहुत कम समय में चारों आरोपियों को धर दबोचा गया है. अब सड़क पर फांसी देना बिलकुल सही तरीका है उन लोगों में खौफ पैदा करने का, जो इस तरह की सोच रखते हैं.


अक्षय कुमार, शबाना आज़मी और यामी गौतम जैसे कलाकारों द्वारा मामले पर प्रतिक्रिया देने के बाद सुपरस्टार सलमान खान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सभी को साथ मिलकर ये सब खत्म करने के बारे में सोचने की जरूरत है.


 


डॉक्टर से हैवानियत का गुस्सा और दर्द हर जगह छलक रहा है. लोग इतने भड़के हुए है कि ऑन द स्पॉट आरोपियों को बिना दलील-अपील के फांसी देने की मांग कर रहे हैं.


Comments