जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के बैनर तले हस्ताक्षर कर बिल वापसी के लिए भारत के राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन शरण सभी धर्मो के लोगो को दी जाए* आज भोपाल के इक़बाल मैदान में जुमे की नमाज़ के बाद भारत सरकार दुवारा भारत के नागरिकों विशेष कर मुसलमानों के साथ ऐसे बिलों के नाम पर ज़ुल्म किआ जा रहा है जिसकी इस मुल्क को ज़रूरत नही और ये बिल NRC,CAB कही न कही मुसलमानों को कमज़ोर और भारत की एकता को भी तोड़ने का काम करता है ऐसे  नागरिक शंशोधन बिल का हम विरोध करते हैं जो धर्म के आधार पर हो आज जमीअत उलमा दुवारा आयोजित प्रदर्शन में मांग की गई कार्यक्रम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के निर्देश अगवाई में प्रदेश स्तर और आज ये विरोध प्रदर्शन पूरे मध्यप्रदेश में किआ गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी विशेष धर्म के आधार पर बिल पास करना ये ना इंसाफि है अगर कोई भी धर्म जाती का परेशान हाल हमारे मुल्क में शरण मांगता है तो उसे क़ानूनी तोर पर शरण दी जाए चाहे वो मुसलमान हो या हिन्दू सिख इसाई जैन सिर्फ एक धर्म विशेष को इससे दूर न किआ जाए विशेष कर मुसलमानों को निशाना न बनाया जाए और अगर कोई घुस पेटिया गैर क़ानूनी तारिके से हमारे मुल्क़ में घुसता है तो वो हमें क़ुबूल नही चाहे वो किसी भी धर्म जाती का क्यो न हो घुसपेटिये हमारे देश के लिए खतरा है शरण लेने वाला नही ये बात आज जमीअत उलमा के विरोध प्रदर्शन में की गई सर्व प्रथम तो हमारे मुल्क़ को ऐसे बिलो की कोई ज़रूरत नही जो हमारे मुल्क की फिजा में ज़हर घोलते हो और जो इंसाफ के ताक़ज़े से मेल न खाते हों विरोध में हम सब मिल जुल कर आवाज़ बुलंद करते है और भारत के राष्ट्रपति मोहदय से निवेदन करते है इस बिल को निरस्त किया जाए जो देश को तोड़ने का काम करे दूसरी और प्रदर्शन में जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के महा सचिव मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने कहा कि हम भारत सरकार से निवेदन करते है कि मुसलमानों के जज़्बातों के साथ बार बार खिलवाड़ न किआ जाए कभी भीड़ तंत्र तीन तलाक़ के नाम से कभी NRC, कभी CAB मुसलमानों को निशाना न बनाया जाए ये मुल्क़ सेक्युलर मुल्क़ है औऱ इसको बनाने में हिन्दू,मुसलमानों सिख ईसाई ,की क़ुर्बानियों का इतिहास भरा पड़ा है दूसरी औऱ प्रदर्शन में मौजूद जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने हर राज्य की प्रदेश सरकारों से भी मांग की है कि राज्य की सरकारें अपने स्तर पर इन NRC, CAB का जमुरी तरीके से विरोध करें  जो हमारे मुल्क के लिए बड़ा ख़तरा है कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान चला कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज़िला भोपाल कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा गया प्रदर्शन में सभी धर्म समाज मज़हब के लोगो ने एक सुर में NRC, CAB का विरोध किया जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम तेहवार कमेटी के औसाफ़ शामिरी खुर्रम, अहले सुन्नत जमात के नूर उद्दीन सकलैनी, तौकीर निज़ामी, शेख़ मूर्तज़ा अली, साहब ज़ादा अब्दुल रशीद, अब्दुल अज़ीज़, इरशाद भाई, लज्जा शंकर हरदेनिया, ज्ञानी दिलीप सिंह, फादर साझी, फादर मारिया स्टीफन,  शेलेन्द्र शैली, हाफ़िज़ ईस्माइल बैग, फईम उद्दीन चौधरी, वहीद भाई, मुफ़्ती राफे, मुजाहिद मोहम्मद खान, सभी ने महा माहिम से बिल निरस्त कर वापस लेने की मांग की कार्यक्रम का आयोजन जमीअत उलमा मध्यप्रदेश दुवारा आयोजित किया गया


Comments